पिंगलवाड़ा पल्सौरा शाखा में मनाया गया भगत पूर्ण सिंह जी का जन्म दिवस, रक्तदान और चिकित्सा शिविर का आयोजन
🖊️ रिपोर्ट: सीनियर ब्यूरो चीफ नरेंद्र चावला
चंडीगढ़, 6 जून 2024 – ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी (अमृतसर) द्वारा पिंगलवाड़ा की पल्सौरा, चंडीगढ़ स्थित शाखा में संस्था के संस्थापक भगत पूर्ण सिंह जी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समारोह की शुरुआत श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ और भोग के साथ हुई। इसके पश्चात डॉ. बी.आर. अंबेडकर इंस्टीट्यूट फेज-6 मोहाली की टीम द्वारा रक्तदान शिविर और फाइव रिवर संस्था द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीजेएम-कम-सचिव, चंडीगढ़ कानूनी सेवा प्राधिकरण ने किया, जबकि चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पिंगलवाड़ा के निस्वार्थ सेवक, सेवानिवृत्त ए.डी.जी.पी. स. जतिंदर सिंह औलख और श्री पी.सी. जैन द्वारा किया गया।
पिंगलवाड़ा के सोशल वर्कर हरपाल सिंह ने जानकारी दी कि पल्सौरा शाखा में विशेष बच्चों के लिए एक विशेष स्कूल भी संचालित किया जा रहा है, जिसके विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कार हासिल किए हैं। साथ ही, मरीजों के लिए मुफ्त डेंटल केयर और फिजियोथेरेपी सेंटर भी चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें चंडीगढ़ नगर निगम के काउंसलर हरदीप सिंह बुटरेला, काउंसलर मनोवर, पिंगलवाड़ा ब्रांच इंचार्ज एच.सी. गुलाटी, सेवक महिंदर सिंह, निर्मल सिंह, फिल्म डायरेक्टर ओजस्वी, जिला अदालत से शिव व विशाल, और पिंगलवाड़ा टीम शामिल रही।
सीनियर ब्यूरो चीफ नरेंद्र चावला भी विशेष रूप से इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया।