मंडी गोबिंदगढ़ के सक्रिय पत्रकारों ने बुलाई आपात बैठक, जल्द होगी सामाजिक संगठनों के साथ साझा संवाद
मंडी गोबिंदगढ़, 14 जुलाई (ब्यूरो चीफ: जगदीश अरोड़ा | द फ्रीवे ईगल):
मंडी गोबिंदगढ़ क्षेत्र के पत्रकारों ने एक आपात बैठक का आयोजन किया, जिसमें पत्रकारिता से जुड़ी समस्याओं और मौजूदा चुनौतियों पर गंभीर मंथन किया गया। यह बैठक शहर के गोल्डन हाइट्स होटल में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सक्रिय पत्रकारों ने भाग लिया।
बैठक में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया कि कुछ कथित अवसरवादी पत्रकार शहर की सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और राजनीतिक संस्थाओं को गुमराह कर रहे हैं। इन लोगों द्वारा वर्षों से ईमानदारी से कार्य कर रहे पत्रकारों की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कई संस्थाओं से वरिष्ठ पत्रकारों के ईमेल आईडी और संपर्क नंबर तक हटाए जा रहे हैं, जिससे संस्थाओं और वास्तविक पत्रकारों के बीच संचार में बाधा आ रही है।
पत्रकारों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि समाज की सभी प्रमुख संस्थाओं के साथ बहुत जल्द एक संयुक्त बैठक की जाएगी। इस बैठक का उद्देश्य पारदर्शिता बनाए रखना, संस्थाओं और पत्रकारों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाना तथा फर्जी पत्रकारों के प्रति चेतावनी देना होगा।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कुछ स्वार्थी तत्व सामाजिक संगठनों की छवि खराब कर रहे हैं और पत्रकारों को भ्रमित कर रहे हैं। आने वाले समय में ऐसे लोगों का पर्दाफाश किया जाएगा और उन संगठनों को भी चेतावनी दी जाएगी जो इन अवसरवादियों को बढ़ावा दे रहे हैं।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पत्रकारों में
फतेहगढ़ साहिब से इंद्रजीत सिंह मग्गौ, प्रेस क्लब फतेहगढ़ साहिब के पूर्व अध्यक्ष जगदेव सिंह, कुलदीप सिंह शुतराना, भूपिंदर सिंह ढिल्लों, राजेश शर्मा, जगमीत सिंह, अमित शर्मा, लखवीर सिंह लक्की, हरजिंदर धीमान, मनोज भल्ला, हितेश शर्मा, गुरदीप सिंह, रणधीर सिंह बागरियां, रविंदर कौर, खन्ना से राकेश मड़कन, गुरभेज सिंह राजू, हरपिंदर सिंह भूरा, जगदीश अरोड़ा, विपन दास आदि शामिल रहे।
अगली बैठक की तिथि और स्थान जल्द घोषित किया जाएगा।