LatestNews

जीएमसीएच सेक्टर-32 के हजारों कर्मचारियों और छात्रों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जताया गुस्सा, शहीद सैलानियों को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़ 25 अप्रैल 2025 | वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख: नरेंद्र चावला। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में जीएमसीएच सेक्टर-32, चंडीगढ़ के हजारों कर्मचारियों और मेडिकल छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिला। इस कायराना हरकत के खिलाफ सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और भारत सरकार से जल्द से जल्द दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।

अस्पताल में कार्यरत रेगुलर व आउटसोर्सिंग कर्मचारी एवं मेडिकल छात्र दोपहर के समय अपना लंच छोड़कर एकत्रित हुए और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाज़ी की। इसके बाद उन्होंने पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस शोकसभा को संबोधित करते हुए रेडियोलॉजिकल सुरक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत तिवारी, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के प्रधान त्रिलोचन सिंह और जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और भारत सरकार से मांग की कि इस घिनौने हमले के पीछे शामिल आतंकियों को जल्द से जल्द मौत के घाट उतारा जाए।

नेताओं ने यह भी कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए जीएमसीएच का हर कर्मचारी भारत सरकार और सेना को तन, मन और धन से सहयोग देने को तैयार है।

यह आयोजन न सिर्फ अस्पताल परिसर में कार्यरत लोगों की देशभक्ति की भावना को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *