LatestNews

भाजपा नेता के घर ग्रेनेड हमला: पंजाब पुलिस ने 12 घंटों में किया खुलासा, दो आतंकी गिरफ्तार

पाक-आईएसआई समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश, ई-रिक्शा भी बरामद

चंडीगढ़, 8 अप्रैल (सीनियर ब्यूरो चीफ: नरेन्द्र चावला) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर पंजाब को सुरक्षित प्रदेश बनाने की मुहिम के तहत पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जलंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले को पंजाब पुलिस ने महज 12 घंटों में सुलझाते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

स्पेशल डीजीपी शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह हमला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा प्रायोजित एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। इस साजिश का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान में छिपे आईएसआई समर्थित गैंगस्टर शहजाद भट्टी का करीबी सहयोगी है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के संबंध पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी संगठन बाबर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया से भी हो सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है।

इस अवसर पर आईजीपी मुख्यालय डॉ. सुखचैन सिंह गिल भी मौजूद थे। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने इस हमले को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए ई-रिक्शा को भी बरामद कर लिया है।

गौरतलब है कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को सेंट्रल टाउन, जलंधर में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ था। जलंधर कमिश्नरेट की पुलिस टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और फोरेंसिक टीम ने वहां से अहम साक्ष्य एकत्र किए।

इस पूरे मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ तालमेल करते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। जलंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 324(3), 61(2) तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत जलंधर के थाना डिवीजन नंबर 3 में एफआईआर नंबर 27 दिनांक 8 अप्रैल 2025 को दर्ज की गई है।

पुलिस ने कहा है कि यह कार्रवाई पंजाब को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, और आगे भी ऐसे मॉड्यूल्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *