पशुओं में मुंह-खुर रोग की रोकथाम के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान शुरूपांच लाख से अधिक पशुओं को लगाए जाएंगे मुफ्त टीके – डॉ. अमरीक सिंह
खन्ना, 17 अप्रैल – श्री गोवर्धन गौशाला, खन्ना में पशुपालन विभाग पंजाब द्वारा पशुओं को मुंह-खुर रोग से बचाने के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। यह टीकाकरण अभियान विभाग के स्टाफ द्वारा खन्ना शहर और तहसील खन्ना के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर पूरी तरह से मुफ्त में किया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य गायों और भैंसों को इस खतरनाक बीमारी से बचाकर पशुपालकों और गौशालाओं के कीमती पशुधन को सुरक्षित रखना है ताकि आर्थिक नुकसान से भी बचा जा सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लुधियाना जिला के डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन डॉ. अमरीक सिंह और तहसील खन्ना के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. गगनदीप कौशल ने बताया कि पशुओं के टीकाकरण के लिए ज़रूरतमंद पशुपालक और गौशाला प्रबंधक अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सक या निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जिले के पांच लाख गाय और भैंसों को नई सुई और सिरिंज से घर-घर जाकर पूरी तरह मुफ्त लगाई जा रही है। डॉ. कौशल ने क्षेत्र के पशुपालकों से अपील की कि वे इस जनहित टीकाकरण अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ताकि उनके पशु इस रोग से सुरक्षित रह सकें और उपभोक्ताओं के लिए स्वच्छ दूध का उत्पादन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर डॉ. अमरीक सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर अभियान की समीक्षा की और सभी वेटरनरी स्टाफ को घर-घर जाकर टीकाकरण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी पशु इस टीके से वंचित न रह जाए। उन्होंने फील्ड स्टाफ से अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने की सख्त हिदायत भी दी।
यह अभियान भारत सरकार के “नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम” के तहत 45 दिनों तक 15 अप्रैल से 31 मई तक जिले में जारी रहेगा। अभियान की 100% कवरेज सुनिश्चित करने के लिए फील्ड स्टाफ को लिखित निर्देश जारी किए गए हैं।
इस मौके पर गौशाला के प्रधान पुष्पदत्त विठल, मैनेजर विजय शर्मा, स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ. सुखजिंदर सिंह, डॉ. परमवीर सल्हण और वेटरनरी इंस्पेक्टर जगदेव सिंह भी उपस्थित थे।