LatestNews

युवा शक्ति से बनेगा देश विश्वगुरु : संजय टंडन

इंट्रा-कॉलेज यूथ ‘जनसंदेश’ संसद में लिया भाग, राजनीति में युवाओं की भागीदारी पर दिया जोर

चंडीगढ़, 11 मार्च 2025 (सीनियर न्यूज रिपोर्टर- नरिंदर चावला): चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा महात्मा आनंद स्वामी ऑडिटोरियम में आयोजित इंट्रा-कॉलेज यूथ ‘जनसंदेश’ संसद में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ डीएवी कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो. के. एस. आर्य, प्रधानाचार्य डॉ. जे. खत्री और नोडल अधिकारी डॉ. कंवलप्रीत कौर भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कॉलेज के मेधावी छात्रों और छात्राओं ने भारतीय संसद की कार्यवाही को मंच पर जीवंत रूप से प्रस्तुत किया। उन्होंने ज्वलंत मुद्दों पर सांसदों की तरह प्रश्नोत्तर सत्र में हिस्सा लिया और संसदीय कार्यशैली का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दर्शकों ने इस आयोजन को खूब सराहा और इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

मुख्य अतिथि संजय टंडन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन राजनीति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का बेहतरीन माध्यम हैं। उन्होंने कहा, “एक समय था जब युवा राजनीति से दूरी बनाए रखते थे, लेकिन अब वे राजनीति में सक्रिय रुचि लेने लगे हैं। यह बदलाव देश के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को राजनीति में आगे आने के लिए प्रेरित करने की मुहिम का जिक्र करते हुए कहा कि जो युवा इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वार हमेशा खुले हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राजनीति को करियर विकल्प के रूप में अपनाएं और देश को विकसित भारत बनाने में योगदान दें।

संजय टंडन ने कहा, “यदि हमें भारत को विश्वगुरु बनाना है, तो युवाओं की राजनीति में सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।” उन्होंने युवा शक्ति को राजनीति में आने और देश के नेतृत्व में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *