LatestNewsReligious

संत निरंकारी मिशन ने रक्तदान शिविर द्वारा दिया विश्व भाईचारे व एकता का दिया संदेश।

148 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

समगौली, 09 फरवरी 2025:- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का संदेश, “अपने जीवन का हर पल मानवता की सेवा के लिए समर्पित करें” निरंकारी भक्तों द्वारा रक्तदान शिविरों में रक्तदान करके दिया जा रहा है। इसी को साकार करने के लिए संत निरंकारी सत्संग भवन समगौली में 7वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 148 श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर अपना बहुमूल्य योगदान दिया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मिशन के चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ.पी. निरंकारी जी ने अपने कर कमलों द्वारा किया।
इस मौके पर उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे रक्तदान कर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी की इस महत्वपूर्ण शिक्षा कि ‘खून नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए’ का पालन करते हुए मानवता की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देकर किसी की जान बचानी चाहिए। संत निरंकारी मिशन में आध्यात्मिक उत्थान के साथ-साथ सामाजिक कल्याण गतिविधियाँ भी शामिल हैं, जिनमें मुख्य रूप से रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास के सशक्तिकरण के लिए सुव्यवस्थित योजनाएँ, मुफ्त नेत्र जाँच शिविर और प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की मदद करना आदि शामिल हैं। ताकि समाज का समुचित विकास हो सके। इस रक्तदान शिविर में गवर्नमेंट कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 की टीम ने रक्त एकत्रित किया।
इस अवसर पर ब्रांच मुखी मास्टर गुरनाम सिंह जी ने मुख्य अतिथि एवं आसपास के गांवों से आए रक्तदाताओं एवं ग्रामीणों तथा डॉ. गगनदीप कौर एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर आसपास के गांवों के सरपंच, पंच और पतवंते सज्जन व्यक्ति शामिल रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *