सिख नरसंहार: सज्जन कुमार को दूसरी बार उम्रकैद, आरपी सिंह बोले- ‘मौत की सजा तक लड़ाई जारी’
चंडीगढ़, 27 फरवरी 2025 (नरिंदर चावला):-सिख नरसंहार मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दूसरी बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि सिख नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाने के लिए पार्टी शुरू से ही प्रतिबद्ध रही है और आज 41 साल बाद भी न्याय के लिए संघर्ष जारी है। उन्होंने कहा कि सज्जन कुमार को मौत की सजा दिलवाने तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
आरपी सिंह ने चंडीगढ़ में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री जगमोहन राजू और प्रदेश मीडिया प्रमुख विनीत जोशी के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह न्याय केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विशेष प्रयासों से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सिखों के घावों पर मरहम लगाने का काम करेगा।
सज्जन कुमार को फांसी की सजा दिलाने की मांग
आरपी सिंह ने कहा कि बीजेपी केंद्र सरकार से अपील करेगी कि सीबीआई के माध्यम से ऊपरी अदालत में अपील दायर की जाए, ताकि सज्जन कुमार को फांसी की सजा दिलाई जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि सज्जन कुमार ने न केवल निर्दोष सिखों की हत्याएं करवाईं, बल्कि एक बाप के सामने उसके बेटे की हत्या करने के बाद उस बाप को भी मौत के घाट उतार दिया। ऐसे जघन्य अपराध के लिए उम्रकैद की सजा नाकाफी है और उसे फांसी होनी चाहिए।
कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
आरपी सिंह ने सिख नरसंहार के पीड़ितों को न्याय मिलने में देरी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने दोषियों को बचाने की कोशिश की, खासतौर पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सज्जन कुमार को बचाने में पूरी ताकत झोंक दी थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब नरसंहार हो रहा था, तो तत्कालीन गृहमंत्री नरसिम्हा राव के निर्देशन में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) इसे नियंत्रित कर रहा था।
उन्होंने 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बयान, “जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है,” का जिक्र करते हुए कहा कि इस बयान ने नरसंहार को और भड़काने का काम किया था। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आज भी जगदीश टाइटलर से दूरी नहीं बना रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर टाइटलर ने राजीव गांधी का नाम लिया, तो गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अब जगदीश टाइटलर और कमलनाथ की बारी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सज्जन कुमार के बाद अब जगदीश टाइटलर और कमलनाथ की बारी है। उन्होंने दावा किया कि इन दोनों नेताओं के खिलाफ भी जल्द कानूनी कार्रवाई होगी और उन्हें भी कठोर सजा मिलेगी।
न्याय की लड़ाई जारी रखने का संकल्प
आरपी सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को वकील बनाकर यह लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है ताकि आने वाले समय में भी दोषियों को सजा दिलाने की यह मुहिम चलती रहे।
सिख समुदाय को कमजोर करने की साजिश
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों के बच्चों को जानबूझकर नशे में धकेला गया, ताकि वे अपने समुदाय और परिवार के खिलाफ हुई हिंसा के खिलाफ आवाज न उठा सकें।
आरपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से सिख समुदाय को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।