LatestNews

सीआरपीएफ ने मनाया शौर्य दिवस, वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

— वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख, नरिंदर चावला
(हिंदी न्यूज वेबसाइट हेतु विशेष रिपोर्ट)

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा आज 09 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। यह दिवस वर्ष 1965 में गुजरात के कच्छ के रण में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ सीआरपीएफ के जवानों द्वारा प्रदर्शित अद्वितीय साहस और शौर्य की याद में मनाया जाता है।

उल्लेखनीय है कि 09 अप्रैल 1965 को सीआरपीएफ की मात्र दो कंपनियों ने गुजरात में सरदार और टाक सीमा चौकियों पर पाकिस्तान की एक पूरी सैन्य ब्रिगेड का बहादुरी से मुकाबला किया था। इस ऐतिहासिक लड़ाई में 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया और 4 को जीवित पकड़ा गया था। वहीं सीआरपीएफ के 8 वीर जवान मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। यह युद्ध अर्धसैनिक बल द्वारा लड़े गए सबसे साहसी अभियानों में से एक माना जाता है, जो विश्व सैन्य इतिहास में भी विशिष्ट स्थान रखता है।

इसी अवसर पर आज सीआरपीएफ के हल्लोमाजरा कैम्प, चंडीगढ़ में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता महानिरीक्षक श्री दिनेश उनियाल ने की। उन्होंने बल के ध्वज को सलामी देकर शहीद शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों के साथ मिलकर ‘सेवा और निष्ठा’ के मूल मंत्र को दोहराया।

समारोह में वीरता पदक प्राप्त जवानों को सम्मानित किया गया। साथ ही सैनिक सम्मेलन, खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बल के सभी सदस्यों के लिए विशेष भोजन का आयोजन किया गया, जिससे सभी में उत्साह और गर्व का संचार हुआ।

शौर्य दिवस ना केवल शहीदों की स्मृति का प्रतीक है, बल्कि यह सभी जवानों को देश की आंतरिक सुरक्षा और सेवा के पथ पर अडिग रहने की प्रेरणा भी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *