LatestNewsPolitics

शौचालय मरम्मत और सड़क पैच-वर्क तक सिमटा ‘आप’ का विकास मॉडल: अनिल सरीन

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (सीनियर ब्यूरो चीफ नरिंदर चावला) –पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा विकास कार्यों के दावों की पोल अब खुलती नजर आ रही है। भाजपा पंजाब के जनरल सेक्रेटरी अनिल सरीन ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब का विकास शौचालय की मरम्मत और सड़कों पर पैच-वर्क जैसे कार्यों के उद्घाटनों तक सिमट कर रह गया है।

सेक्टर-37 स्थित पंजाब भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सरीन ने कहा कि पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी से बहुत उम्मीदें लेकर आए थे, लेकिन अब जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने 9 अप्रैल को बरनाला जिले के गांव घुनस के शहीद सिपाही दिलीप सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शौचालय की मरम्मत के उद्घाटन का हवाला देते हुए कहा कि इससे आप सरकार के विकास मॉडल की असलियत उजागर हो गई है।

उन्होंने कहा कि रिपेयर और रख-रखाव जैसे हर साल किए जाने वाले नियमित कार्यों को भी आप सरकार बड़ी उपलब्धियों की तरह पेश कर रही है। यह जनता को गुमराह करने का तरीका है।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीप सिंह नकैई, महामंत्री जगमोहन राजू, पार्टी प्रवक्ता एस.एस. चन्नी और पंजाब मीडिया प्रमुख विनीत जोशी भी मौजूद थे।

फंड का सही इस्तेमाल नहीं कर पाई आप सरकार: सरीन

अनिल सरीन ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए फंड्स का भी सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाई। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2022-23 में 1127.37 करोड़ रुपए, 2023-24 में 1298.30 करोड़ रुपए और 2024-25 में 1240 करोड़ रुपए पंजाब को भेजे गए। इन फंड्स का उद्देश्य सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करना, नए स्कूल खोलना और डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देना था।

सरीन ने कहा कि सरकार इस फंड को शिक्षा सुधार के बजाय विज्ञापनों पर खर्च कर रही है। उन्होंने पीएम श्री योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि केंद्र ने पंजाब को 198.82 करोड़ रुपए दिए, लेकिन राज्य सरकार महज 66.80 करोड़ रुपए ही खर्च कर सकी।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार फंड का सही इस्तेमाल नहीं करती तो क्या केंद्र सरकार उसे इनाम दे? इसी तरह की “चालाकी” आप सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को आम आदमी क्लीनिक में बदलकर दिखाई थी, जिसके चलते केंद्र ने ग्रांट रोक दी थी और फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान बहानेबाजी पर उतर आए थे।

केजरीवाल की तिकड़ी पंजाब को लूटने में लगी: सरीन का आरोप

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और सत्येंद्र जैन की तिकड़ी पंजाब में घूम-घूमकर राज्य को लूटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री सिर्फ इनकी कठपुतली बनकर रह गए हैं और राज्य की जनता सब देख रही है।

सरीन ने विश्वास जताया कि हर मोर्चे पर विफल रहने वाली आम आदमी पार्टी को पंजाब की जनता आने वाले समय में जरूर जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *