EntertainmentLatestNews

चंडीगढ़ में शुरू हुई डेलबर आर्या की फिल्म ‘जदों दा मोबाइल आ गया’ की शूटिंग, करमजीत अनमोल बोले – “उनकी एनर्जी ईमानदार है”

चंडीगढ़, 14 अप्रैल 2025 (वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख: नरिंदर चावला):-अभिनेत्री डेलबर आर्या ने अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘जदों दा मोबाइल आ गया’ की शूटिंग चंडीगढ़ में शुरू कर दी है। यह फिल्म युवा पीढ़ी पर आधारित एक एंटरटेनिंग और दिलचस्प कहानी है, जिसे डायरेक्टर नवदीप सिंह बावेजा निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म अपनी नई सोच, फ्रेश कास्ट और आकर्षक कहानी के चलते पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता का कारण बन चुकी है।

फिल्म में डेलबर आर्या एक जिंदादिल पीएचडी स्टूडेंट की भूमिका निभा रही हैं – एक ऐसी मॉडर्न लड़की जो प्यार, जिंदगी और मस्ती के बीच अपनी पहचान ढूंढने की कोशिश कर रही है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए डेलबर ने कहा, “इस फिल्म ने मेरे अंदर के सबसे मस्ती भरे और अचानक रिएक्ट करने वाले पहलू को बाहर लाया। इसने मुझे नई तरह से चुनौती दी और हर पल मुझे बहुत मजा आया। मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि दर्शक इस किरदार से मिलेंगे जो दिल से जीती है और पूरी तरह जिंदगी से भरी हुई है।”

डायरेक्टर नवदीप सिंह बावेजा, जो अपनी इमोशनल और एंटरटेनिंग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने डेलबर की तारीफ करते हुए कहा, “डेलबर हर सीन में सच्चाई और गहराई लेकर आती हैं। वो एक डायरेक्टर के लिए सपना होती हैं – हमेशा मौजूद, पूरी तरह समर्पित और बहुत एक्सप्रेसिव। वो सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहीं, वो किरदार को जी रही हैं।”

फिल्म में डेलबर के साथ जाने-माने अभिनेता करमजीत अनमोल भी नजर आएंगे, जो अपनी खास कॉमिक टाइमिंग और चार्म के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने डेलबर की तारीफ करते हुए कहा, “वो स्क्रीन पर जान डाल देती हैं। वो बहुत ग्रेसफुल, मेहनती और नेचुरली टैलेंटेड हैं। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लग रहा है।”

‘जदों दा मोबाइल आ गया’ एक ऐसी फिल्म है जिसमें कॉमेडी, इमोशन और आज की युवा सोच का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा। दर्शकों को इसमें मनोरंजन के साथ-साथ सोचने पर मजबूर कर देने वाले कई मोमेंट्स मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म पंजाबी सिनेमा में एक नया और ताजा अनुभव लेकर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *