LatestNews

पहलगाम आतंकी हमले पर शिवसेना पंजाब का ऐलान – अपनाएंगे ‘मरो या मारो’ की नीति, अमरनाथ यात्रा को बनाएंगे ऐतिहासिक

चंडीगढ़, 25 अप्रैल 2025 (वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख: नरेंद्र चावला)— पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले को लेकर शिवसेना पंजाब ने सख्त रुख अपनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव घनौली ने आज चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब शिवसेना पंजाब ‘मरो या मारो’ की नीति पर काम करेगी। उन्होंने इस हमले को हर देशभक्त भारतीय की आत्मा को झकझोर देने वाला बताया।

घनौली बोले – अब आतंकवाद को मिलेगा करारा जवाब

श्री संजीव घनौली ने कहा, “अब समय आ गया है कि आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया जाए। पहलगाम में हुआ हमला सिर्फ श्रद्धालुओं पर नहीं, बल्कि भारत की आस्था और अखंडता पर हमला है।”

उन्होंने घोषणा की कि इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा को 100 गुना अधिक सुरक्षा, तैयारी और उत्साह के साथ निकाला जाएगा। “आतंकवाद हमें न डरा सकता है, न रोक सकता है। इस बार पहले से अधिक श्रद्धालुओं के साथ यात्रा निकाली जाएगी, और हम दुनिया को दिखा देंगे कि भारत की आस्था को कोई ताकत नहीं तोड़ सकती,” उन्होंने जोश भरे लहजे में कहा।

पाकिस्तान बॉर्डर तक 100 वाहन लेकर रवाना होगी शिवसेना पंजाब की टीम

शिवसेना पंजाब के नेता संजय घनौली ने बताया कि पार्टी की ओर से 100 हिंदू वाहनों का काफिला पाकिस्तान बॉर्डर तक जाकर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। यह काफिला देशभक्ति और एकता का प्रतीक बनेगा, जो आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश देगा।

राष्ट्रवादी संगठनों से एकजुट होने की अपील

घनौली ने सभी राष्ट्रवादी संगठनों और आम जनता से अपील की है कि वे इस बार अमरनाथ यात्रा को और अधिक सफल बनाने में शिवसेना का साथ दें। प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय गौ सेवा गौशाला संघ के भूपिंदर सहित कई हिंदू धर्म संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और उन्होंने एकजुटता का समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *