स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का समापन सीएसआईआर-आईएमटेक में हर्षोल्लास के साथ संपन्न
चंडीगढ़, 15 मई (नरिंदर चावला, सीनियर ब्यूरो चीफ) – चंडीगढ़ स्थित सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी (आईएमटेक) में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान में 1 से 15 मई तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान संस्थान में नारा लेखन प्रतियोगिता, कर्मचारियों के बच्चों के लिए ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वच्छता कविता पाठ, निबंध लेखन, पूर्व-रिकॉर्डेड स्वच्छता गीत और “जीरो वेस्ट” थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता जैसे कई आयोजन किए गए। इन सभी प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में प्रविष्टियां प्राप्त हुईं।
इसके साथ ही, 14 मई को संस्थान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब बायोटेक्नोलॉजी इनक्यूबेटर के सीईओ डॉ. अजीत दुआ ने “आइसोटोपिक फिंगरप्रिंटिंग – ए टूल फॉर फूड ओरिजिन एंड अथेंटिसिटी” विषय पर विशेष व्याख्यान दिया।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आईएमटेक में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आज के समापन समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ. संजीव खोसला ने उपस्थित कर्मचारियों और बच्चों को संबोधित करते हुए परिसर और शहर को और अधिक स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया।
समापन अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के नोडल अधिकारी श्री यश पाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमें स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूक बनाते हैं।