स्टेट मीडिया क्लब द्वारा डीसीपी जसकरणजीत सिंह तेजा का स्वागत
लुधियाना, 18 दिसंबर:(अमित अरोड़ा) आज स्टेट मीडिया क्लब की ओर से डीसीपी रूरल कार्यालय में डीसीपी जसकरणजीत सिंह तेजा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्लब के लीगल एडवाइज़र एडवोकेट पुनीत सरीन ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान स्टेट मीडिया क्लब के जनरल सेक्रेटरी नितिन गर्ग, सेक्रेटरी नीरज कुमार, संदीप कुमार, मनदीप सिंह, योगेश गोयल, साहिल संधू, बंटी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने डीसीपी जसकरणजीत सिंह तेजा को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में मीडिया व प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय की अपेक्षा जताई।

