EntertainmentLatestNews

सोशल मीडिया संगीत को करोड़ों लोगों तक पहुंचाने में निभा रहा अहम भूमिका – सुखविंदर सिंह

चंडीगढ़ | रिपोर्टर: नरिंदर चावला:-बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार सुखविंदर सिंह ने अपने नए गीत “नागिनी” को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि यह गाना उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल “सुखविंदर सिंह ओरिजिनल” सहित सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगा।

संगीत की दुनिया में अपनी दमदार आवाज से अलग पहचान बना चुके सुखविंदर सिंह ने “जय हो”, “चक दे”, “छैंया छैंया”, “हौले-हौले”, “बंजारा”, “साकी-साकी” और “रमता जोगी” जैसे सुपरहिट गानों को गाकर करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया है। अब वह अपने नए गीत “नागिनी” से एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

युवाओं को थिरकने पर मजबूर करेगा “नागिनी”

प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में सुखविंदर सिंह ने बताया कि “नागिनी” को खासतौर पर युवाओं और पार्टी कल्चर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके बोल बाबू सिंह मान ने लिखे हैं, जो इससे पहले भी कई हिट गाने दे चुके हैं। गाने के बोल हैं—
“15 वर्ष तेरी अललड़ उमरिया… कुड़ी बनके नागिनी लड़ गई हो…”

वीडियो में दिखेंगे मुकेश ऋषि

इस गाने के वीडियो में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मुकेश ऋषि नजर आएंगे। वीडियो को बड़े स्तर पर फिल्माया गया है, जिससे दर्शकों को एक नया अनुभव मिलेगा।

सोशल मीडिया से बढ़ी संगीत की पहुंच

सुखविंदर सिंह ने कहा, “आज के समय में सोशल मीडिया संगीत को करोड़ों लोगों तक पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम बन गया है। बदलाव और नयापन ही आज की युवा पीढ़ी की पहली पसंद है, और हमने इसे ध्यान में रखते हुए इस गीत को तैयार किया है।”

इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद

इस मौके पर हरप्रीत सिंह सेखों, बाबी बाजवा, निप्पी धनोआ और विजय बराड़ जैसी फिल्म और संगीत जगत की जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद थीं।

जल्द होगा डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज

सुखविंदर सिंह ने बताया कि “नागिनी” जल्द ही यूट्यूब सहित अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा, जिससे संगीत प्रेमी इसे कहीं भी और कभी भी सुन सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *