चंडीगढ़ स्टार्टअप नीति 2025 के शुभारंभ की सीआईआई ने की सराहना
चंडीगढ़ — सीनियर ब्यूरो चीफ, नरिंदर चावला:- पंजाब के राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया द्वारा बहुप्रतीक्षित चंडीगढ़ स्टार्टअप नीति 2025 को औपचारिक रूप से मंजूरी दिए जाने के बाद, कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) चंडीगढ़ ने इस ऐतिहासिक कदम का स्वागत किया है। सीआईआई ने इस पहल को क्षेत्र के उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण छलांग करार दिया है, जिसका उद्देश्य स्टार्टअप्स को समर्थन, संसाधन और विस्तार के लिए एक मजबूत ढांचा प्रदान करना है।
इस नीति के माध्यम से चंडीगढ़ को नवाचार और उद्यमिता के एक जीवंत केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सीआईआई ने इस नीति के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाई है और विभिन्न सरकारी निकायों व हितधारकों के साथ मिलकर प्रगतिशील और समावेशी स्टार्टअप वातावरण तैयार करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए हैं।
सीआईआई चंडीगढ़ यूटी के अध्यक्ष श्री तरनजीत सिंह भामरा ने इस नीति के क्रियान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि “यह नीति महिला उद्यमियों को लक्षित समर्थन और सरलीकृत प्रक्रियाओं के माध्यम से सशक्त बनाने में सक्षम है।” उन्होंने यह भी कहा कि नीति मेंटोरशिप, फंडिंग और नवाचार-संचालित विकास पर केंद्रित है, जो कि क्षेत्र के स्टार्टअप इकोसिस्टम को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में सहायक होगी।
सीआईआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि जैसे-जैसे यह नीति औपचारिक अधिसूचना की ओर अग्रसर हो रही है, संगठन इसकी सफल क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाने और दीर्घकालिक आर्थिक एवं समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। सीआईआई को आने वाले दिनों में इस नीति की आधिकारिक अधिसूचना का बेसब्री से इंतजार है।