LatestNews

चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन सतिंदरपाल सिंह सिद्धू ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

चंडीगढ़, 17 मार्च(ब्यूरो प्रमुख: नरिंदर चावला):-चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के नवनिर्वाचित चेयरमैन सतिंदरपाल सिंह सिद्धू ने दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बैंक से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और चंडीगढ़ में सहकारिता को और मजबूत करने के विषय पर चर्चा की।

सतिंदरपाल सिंह सिद्धू ने अमित शाह से पूरे ट्राइसिटी में चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (CSCBL) की नई शाखाएं खोलने की मंजूरी देने, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (PACS) को पुनर्जीवित करने और चंडीगढ़ के गांवों के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने का अनुरोध किया।

https://www.amazon.in/b?node=58779901031&linkCode=ll2&tag=freeway0c4-21&linkId=9878123fd500266b896ad996751bb023&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

इस मुलाकात के दौरान अमित शाह ने सहकारिता और ग्रामीण विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन दिया। सिद्धू ने इस मुलाकात को चंडीगढ़ के सहकारी क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *