LatestNewsReligious

संत समागम में जा रही साध संगत के लिए मंडी गोबिंदगढ़ में लगाया गया भव्य लंगर

मंडी गोबिंदगढ़, 30 अक्टूबर 2025 (जगदीश अरोड़ा):- सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित होने जा रहा निरंकारी मिशन का 78वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 31 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा (हरियाणा) में संपन्न होगा। इस अवसर पर देश-विदेश से लाखों निरंकारी श्रद्धालु एकत्रित होकर एकता, प्रेम और मानवता का संदेश फैलाएंगे।

समागम में जा रही साध संगत के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निरंकारी मिशन शाखा मंडी गोबिंदगढ़ की ओर से लंगर और चाय-पानी की व्यवस्था की गई है। यह सेवा विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर, अमृतसर, कपूरथला, पठानकोट, होशियारपुर, जालंधर, फिरोज़पुर, मुकरियां सहित कई क्षेत्रों से आ रही संत संगत के लिए की गई है।

ब्रांच संयोजक डॉ. हरप्रीत सिंह ने बताया कि मंडी गोबिंदगढ़ शाखा द्वारा यह लंगर पिछले 35 वर्षों से निरंतर रूप से लगाया जा रहा है, जो मंगलवार से शुक्रवार तक दिन-रात चलता रहेगा। हजारों की संख्या में निरंकारी श्रद्धालु यहां रुककर भोजन एवं चाय-पानी ग्रहण करते हुए आगे अपनी मंज़िल, समालखा की ओर प्रस्थान करेंगे।

डॉ. हरप्रीत सिंह ने यह भी बताया कि समालखा में जहाँ यह वार्षिक संत समागम आयोजित हो रहा है, वह स्थल लगभग 650 एकड़ में फैला हुआ है। यहां देश-विदेश से श्रद्धालु एक साथ एकत्र होकर भक्ति, प्रेम और मानवता के इस महोत्सव का हिस्सा बन रहे हैं।

यह लंगर सेवा न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा का प्रतीक है, बल्कि निरंकारी मिशन के सेवा, नम्रता और भाईचारे के सिद्धांतों का सजीव उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *