स्टेट मीडिया क्लब लुधियाना के उपायुक्त के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों की मदद करेगा: अध्यक्ष जितेंद्र टंडन
लुधियाना, 20 सितंबर 2025 (जिला प्रमुख अमित अरोड़ा): स्टेट मीडिया क्लब ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में एक विशेष बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष जितेंद्र टंडन और चेयरमैन अरुण सरीन ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।
स्टेट मीडिया क्लब, जो पंजाब का एक बड़ा पत्रकार संगठन है और जिसमें अब तक लगभग 1500 पत्रकार सदस्यता ले चुके हैं, ने पंजाब में आई बाढ़ त्रासदी को देखते हुए बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया। अध्यक्ष जितेंद्र टंडन ने घोषणा की कि क्लब द्वारा उपायुक्त लुधियाना हिमांशु जैन के माध्यम से बाढ़ प्रभावितों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
चेयरमैन अरुण सरीन ने कहा कि स्टेट मीडिया क्लब द्वारा उठाया गया यह कदम समाज में एक मिसाल कायम करेगा। वहीं, क्लब ने प्रशासन से पत्रकारों के कल्याण हेतु जल्द ही प्रेस क्लब बनाने की अपील भी की।
इस अवसर पर कौर कमेटी की ओर से आए पत्रकारों को पहचान पत्र और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में अध्यक्ष जतिन्दर टंडन, चेयरमैन अरुण सरीन, उपाध्यक्ष पंकज मदान, उपाध्यक्ष अशोक भारती, उपाध्यक्ष नरेश कपूर, चेयरपर्सन दिलप्रीत बाजवा, महासचिव नितिन गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष सरबजीत बब्बी, संयुक्त सचिव सुशील मुचान, कैशियर मनदीप मेहरा, सचिव नीरज कुमार, सचिव अमरीक सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल गधरा, अमित अरोड़ा, कौर कमेटी सदस्य अजय वर्मा, विवेक बख्शी, अमन तग्गड़, हिमांशु शर्मा, मनजीत रोमाना, संजीव शर्मा, जसविंदर वर्मा सनी, मिठन, रिंकू कुमार, रविंदर जिम्मी, राजीव कुमार सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।