मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट ने 21 मार्च से बजट सत्र बुलाने की मंजूरी दी
चंडीगढ़, 13 मार्च (सीनियर न्यूज़ रिपोर्टर: नरिंदर चावला):-मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट ने 16वीं पंजाब विधानसभा का आठवां सत्र (बजट सत्र) 21 से 28 मार्च तक बुलाने की मंजूरी दे दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को सत्र बुलाने की सिफारिश करने की सहमति दी है। राज्यपाल 25 मार्च को विधानसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद अभिभाषण पर चर्चा होगी। वित्त मंत्री 26 मार्च को वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेंगे और इसके बाद बजट पर विस्तार से चर्चा होगी।
कॉलेज छात्रों के लिए ‘इंग्लिश फॉर वर्क’ कोर्स को मंजूरी
कैबिनेट ने राज्य के कॉलेज छात्रों के अंग्रेज़ी संचार कौशल को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग और ब्रिटिश काउंसिल एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए समझौते (एम.ओ.यू.) को पंजाब ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक प्रोक्योरमेंट एक्ट, 2019 की धारा 63(1) से छूट देने की मंजूरी दी है।
इस एम.ओ.यू. के तहत अगले दो वित्तीय वर्षों 2025-26 और 2026-27 के लिए ‘इंग्लिश फॉर वर्क’ कोर्स जारी रहेगा। इस योजना से हर साल लगभग 5000 सरकारी कॉलेज छात्रों को लाभ मिलेगा। सरकार की इस पहल से युवाओं को भविष्य में बेहतर रोजगार अवसर मिल सकेंगे।
राज्यभर में खुलेंगे 40 कौशल शिक्षा स्कूल
युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने और उन्हें रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए पंजाब सरकार राज्यभर में 40 कौशल शिक्षा स्कूल (स्कूल ऑफ़ अप्लाइड लर्निंग) खोलने जा रही है।
इस योजना के तहत 32 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किए जाने वाले इन स्कूलों में बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा, डिजिटल डिज़ाइन और विकास, ब्यूटी और वेलनेस, स्वास्थ्य देखभाल विज्ञान, कार्यात्मक अंग्रेज़ी, करियर फाउंडेशन (सीवी निर्माण, सॉफ्ट स्किल्स और प्रोफेशनल विकास), तथा दैनिक जीवन में तकनीक जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग की वार्षिक रिपोर्ट को मंजूरी
कैबिनेट ने रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग की वर्ष 2022-23 और 2023-24 की वार्षिक प्रबंधकीय रिपोर्टों को भी मंजूरी दे दी है।

