चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन सतिंदरपाल सिंह सिद्धू ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात
चंडीगढ़, 17 मार्च(ब्यूरो प्रमुख: नरिंदर चावला):-चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के नवनिर्वाचित चेयरमैन सतिंदरपाल सिंह सिद्धू ने दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बैंक से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और चंडीगढ़ में सहकारिता को और मजबूत करने के विषय पर चर्चा की।
सतिंदरपाल सिंह सिद्धू ने अमित शाह से पूरे ट्राइसिटी में चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (CSCBL) की नई शाखाएं खोलने की मंजूरी देने, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (PACS) को पुनर्जीवित करने और चंडीगढ़ के गांवों के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने का अनुरोध किया।
इस मुलाकात के दौरान अमित शाह ने सहकारिता और ग्रामीण विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन दिया। सिद्धू ने इस मुलाकात को चंडीगढ़ के सहकारी क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

